Connect with us

Hi, what are you looking for?

EPF-withdrawl-pf-account-se-online-paise-kaise-nikale

ब्लॉग

EPF विदड्रॉल: PF अकाउंट से ऑनलाइन पैसे कैसे निकाले? नियम एवं शर्ते

EPF विदड्रॉल: PF अकाउंट से ऑनलाइन पैसे कैसे निकाले? नियम एवं शर्ते

EPF-withdrawl-pf-account-se-online-paise-kaise-nikale

ईपीएफ यानी कर्मचारी भविष्य निधि एक तरह की निवेश स्कीम है जिसे कर्मचारियों के लिए बनाई गई है ताकि वे रिटायरमेंट के बाद अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें। यह एक ऐसी योजना है जिसका संचालन सरकार के हाथ में हैं और इसकी देख-रेख के लिए ईपीएफओ एम्पलोयी प्रोविडेंट फंड आर्गेनाइजेशन के द्वारा होती है। ऐसी सरकारी या प्राइवेट कंपनी जहां कर्मचारियों की संख्या बीस या इससे अधिक होती है वे इस योजना के अंतर्गत आती हैं। EPF को लेकर आपके मन में कई सारे प्रश्न आते होंगे। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से ईपीएफ क्या है? EPF विदड्रॉल, PF अकाउंट से ऑनलाइन पैसे कैसे निकाले? नियम एवं शर्ते क्या है? के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। कृपया लेख को अंत तक पढ़ें।

EPF क्या है?

EPF-withdrawl-pf-account-se-online-paise-kaise-nikale

ईपीएफ यानी कर्मचारी भविष्य निधि एक प्रकार की सेवानिवृत्त बचत योजना है जो अनिवार्य है। इस योजना के तहत कर्मचारियों का एक अकाउंट खोला जाता है जिसके लिए उन्हें कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होती है। पहली बार जब कोई व्यक्ति किसी कंपनी में काम करने जाता है तो कंपनी की तरफ से ही उसका पीएफ अकाउंट खोल दिया जाता है। इस खाते में कर्मचारी के वेतन का 12 फीसदी हर महीने जमा होता है और कंपनी खुद भी इस खाते में 12 फीसदी जमा करती है। इस पूरे पैसे पर सालाना ब्याज भी दिया जाता है। कंपनी द्वारा जमा किये हुए पैसे को दो भागों में बांटा गया है। 12 फीसदी में पहला भाग 3.67 अंशदान में और 8.33 फीसदी पेंशन फंड में। रिटायरमेंट के बाद पेंशन फंड से ही आपकी पेंशन मिलती हैं। पेंशन की राशि आपके PF की जमा राशि पर निर्भर होती है।

PF अकाउंट से ऑनलाइन पैसे कैसे निकाले?

EPF-withdrawl-pf-account-se-online-paise-kaise-nikale

ईपीएफ अकाउंट से पैसा निकालने के पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपका यूएएन एक्टिव है या नहीं और आपका यूएएन आपके बैंक, आधार और पैन से लिंक होना चाहिए। इसके बाद ही आप अपने ईपीएफ अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं। PF अकाउंट से पैसे निकालने के लिए हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप गाइड दे रखी है।

  1. PF अकाउंट से पैसे निकालने के लिए आपको सबसे पहले आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा जहां पर आपको बायीं तरफ ‘services’ का विकल्प दिखाई देगा।
  3. ‘services’  के अंदर आपको“For employees” का विकल्प चुनना होगा।
  4. अब एक नया पेेज खुल कर आएगा यहां नीचे आपको ‘Member UAN/Online Service (OCS/OTCP)’ के विकल्प पर जाना होगा।
  5. अब आपके सामने एक नया वेबपेेज खुलेगा जहां दायीं तरफ आपको अपना UAN नं और पासवर्ड दर्ज करना है।
  6. अब कैप्चा कोड भर के लॅाग इन करें।
  7. यहां आपको मैनेज Tab के अंतर्गत KYC के विकल्प कर क्लिक करना होगा।
  8. यहां आप अपने KYC विवरण की जांच कर सकते हैं।
  9. केवाईसी से जुड़ी जानकारी सही होने के बाद आपको ऑनलाइन सर्विसेज के टैब पर क्लिक करना होेगा।
  10. इसमे आपको CLAIM (FORM-31, 19 &10C) के ऑपशन को चुनना होगा।
  11. अगले पेज पर आपको अपने बैंक खाते की अंतिम चार संख्या को दर्ज कर उसे सत्यापित करना है।
  12. बैंक खाता सत्यापित होने के बाद एक Certificate of Undertaking मिलेगा।
  13. यहां आंपको yes के विकल्प को चुनकर पर क्लिक करना होगा।
  14. पैसे निकालने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है के विकल्प को चुनिये।
  15. अब बगल में दिये मेनू से पीएफ एडवांस (फॉर्म – 31) के विकल्प पर जाएं।
  16. सामने दिख रहे विकल्पों में से किसी एक को चुनिये और चेक बॅाक्स पर क्लिक करें और अपना आवेदन जमा कर दें।
  17. इस प्रकार आप ऑनलाइन अपने पीएफ अकाउंट का पैसा निकाल सकते हैं।

EPF अकाउंट से पैसे निकालने की शर्तें

  • आप अपने पीएफ अकाउंट की पूरी राशि केवल सेवानिवृत्त होने के बाद ही निकाल सकते हैं।
  • ईपीएफओ के अनुसार रिटायरमेंट की आयु 55 वर्ष या इससे ज्यादा है।
  • अगर आपको कोई मेडिकल इमरजेंसी है, घर खरीदना हो या घर बनवाना हो या फिर उच्च शिक्षा के लिए पैसों की जरूरत है तो आप कुछ रााशि अपने पीएफ खाते से निकाल सकते हैं।
  • कर्मचारी भविष्य निधि संगठन आपको सेवानिवृत्ति से एक साल पहले 90 फीसदी राशि निकालने की अनुमति देता हैं।
  • अगर कर्मचारी रिटायरमेंट के पहले ही बेरोजगार हो जाए तो ऐसी स्थिति में ईपीएफ खाते से पूरी राशि निकाली जा सकती है।
  • पीएफ खाते से राशि निकालने के लिए कंपनी से अनुमति लेने की आवश्यकता होती है।
  • आप अपने यूएएन और आधार को अपने ईपीएफ खाते से जोड़कर ऑनलाइन ही अनुमति प्राप्त कर सकते हैं

किन परिस्थितियों में कर्मचारी EPF से अपना पैसा निकाल सकता है?

  क्या है शर्तें? नौकरी की अवधि कितनी राशि निकाल सकते हैं अन्य सीमाएं
  घर खरीद या निर्माण कर्मचारी ने लगातार 5 साल तक काम किया हो निकाली जाने वाली राशि खरीद के लिए मासिक वेतन का 24 गुना या फिर खरीद और निर्माण दोनो के केस में महीने के वेतन का 36 गुना तक सीमित है केवल पीएफ खातधारक/ खाताधारक का पति या पत्नी ही आवेदन कर सकता है
  मेडिकल इमरजेंसी किसी प्रकार की कोई शर्त नहीं ईपीएफ खाते में कर्मचारी के योगदान के बराबर में राशि ब्याज के साथ या फिर मासिक वेतन का 6 गुना, जो भी कम हो उतनी ही राशि निकाली जा सकती है पीएफ खाताधारक पीएफ खाताधारक के माता-पिता, बच्चे या पीएफ खाताधार के पति या पत्नी ही पैसा निकाल सकते हैं।
  होम लोन के भुगतान के लिए तीन साल तक निरंतर कर्मचारी सेवा में रहा हो 90 फीसदी राशि निकाली जा सकती है केवल पीएफ खातधारक/ खाताधारक का पति या पत्नी ही आवेदन कर सकता है
  शादी सात साल तक निरंतर कर्मचारी सेवा में रहा हो कर्मचारी के योगदान का ब्याज के साथ 50 फीसदी तक निकाला जा सकता है पीएफ खाताधारक, खाताधारक के भाई या बहन /खाताधारक के बच्चे पैसा निकालने के लिए आवेदन कर सकते हैं
 घर की मरम्मत घर के निर्माण के पूरा होने की तारीख से कर्मचारी पूरे 5 वर्षों तक निरंतर सेवा में हो महीने के वेतन के 12 गुना राशि के बराबर राशि निकाली जा सकती है केवल पीएफ खातधारक/ खाताधारक का पति या पत्नी ही आवेदन कर सकता है

 

निष्कर्श

इस लेख में हमने आपको EPF विदड्रॉल के विषय में बहुत आसान भाषा में समझाया हैं साथ ही हमने इससे संबंधित विषयों जैसे EPF क्या है?, PF अकाउंट से ऑनलाइन पैसे कैसे निकाले?, EPF अकाउंट से पैसे निकालने की शर्तें तथा अन्य जानकारियों को भी विस्तार से समझाने का प्रयास किया है। आज का हमारा लेख आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर करें और लेख से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए हमें कमेंट बॉक्स  में जरूर लिखें।

धन्यवाद,

यह भी पढ़ें

GST क्या है, जानिये इसके फायदे और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया (Full details in hindi)

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

2 Comments

2 Comments

  1. dobry sklep

    April 15, 2024 at 6:57 PM

    Wow, marvelous weblog layout! How long have you ever been running a blog for?
    you make blogging look easy. The entire glance of your site is fantastic, as well as the content!
    You can see similar here dobry sklep

  2. binance registrazione

    April 19, 2024 at 4:13 PM

    Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

हेल्थ

महिलाओं की बायीं आँख फड़कना :- हमारे जीवन में आए दिन कोई न कोई घटना घटती रहती है। इन्हीं में से एक है आंख...

ब्लॉग

Youtube shorts video upload करने का सबसे सही समय| Best time to upload you tube shorts अगर आप सोशल मीडिया पर सफल होना चाहते...

ब्लॉग

आस-पास कहाँ-कहाँ रेस्टोरेंट मौजूद हैं- कैसे पता करें   आस-पास कहां-कहां रेस्टोरेंट मौजूद हैं और कैसे आप उन्हें खोज सकते है, इस आर्टिकल को...

धर्म

Ujjain Mahakal Mandir: महाकाल के दर्शन करने जा रहे हैं तो पहले जान लीजिये ये बातें श्री महाकालेश्वर मंदिर मध्य प्रदेश के प्राचीन शहर...