Connect with us

Hi, what are you looking for?

new sim card rules in india

ब्लॉग

भारत सरकार ने सिम कार्ड पे नया रूल लगाया {Sim Card New Rules 2024}

सिम कार्ड एक तरह का छोटा सा स्मार्ट कार्ड होता है. इसमें एक चिप लगी हुई होती है. जिसे इस्तेमाल करने के लिए मोबाईल फोन में डालना पड़ता हैं.| जिसे एक स्मार्ट या नॉरमल फ़ोन में use किया जाता है हर कोई इसे उसे करता है  1 दिसंबर 2023 से सिम खरीदने वाले और सिम बेचने वाले को नया नियम का पालन करना होगा। सिम का नया नियम भारत सरकार ने इसे 1 दिसंबर 2023 को यह नया नियम लागु होगा  नया नियम (New sim card rules ) भारत सरकार द्वारा क्या होने वाली है आइए जानते है की कौन सा नया नियम सिम पर लागु होगा

आप लोगो को इस बात की जानकारी होगी की जब भी कोई फ्रॉड होता है तो पुलिस सबसे पहले वेरीफाई करता है तो पता चलता है की वह आदमी दुनिया में जिन्दा है ही नहीं उसकी डेथ हो चुकी है लेकिन वह सिम जो उस इंसान के नाम पे था वह अभी भी क्यों चल रहा है  

ऐसे बहुत सारे fruad  इंडिया में आये दिन सुनाई  दे रहे है ऐसे में भारत सरकार सिम के स्कैम से बचने के लिए New Sim Card rules 2024  नया रूल जारी किया है।

सिम कार्ड खरीदने के नए नियम {New Sim Card Rules in India}

new sim card rules in india

Image source -Naiduniya

जब हम आप पहले सिम खरीदते थे तो सबसे पहले कोई Id की बात आती थी तो सबसे पहले दुकानदार  आपसे आधार कार्ड या pancard वेरिफिकेशन के लिए लेता है और आपको सिम दे देता है लेकिन उसमे कोई पुलिस वेरिफिकेशन नहीं होता था | लेकिन अभी टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने नए इ-सिम (esim )के लिए पुलिस वेरिफिकेशन का होना अनिवार्य कर दिया है | लेकिन अगर टेलीकॉम कंपनी द्वारा बिना पुलिस वेरिफक्शन के लिए नया सिम यूजर को जारी किया गया तो टेलीकॉम कम्पनीज पर १० लाख तक का जुरमाना भारत सरकार द्वारा लगया जायेगा 

Demographic Data Collection के अंतर्गत के अंतर्गत बिना बायोडाटा सबमिट किये बिना आपको e-sim  जारी नहीं किया जा सकता है|

Bulk Sim Card Insurance – बल्क सिम इन्शुरन्स सर्विस का उसे बिज़नेस और फॅमिली पैक के लिए होता है लेकिन नए नियम के अनुसार केवल ९ सिम ही ले सकता है |

SIM CARD deactivation rule- 90 दिन तक सिम को उसे न करने पे उस सिम का नंबर किसी और को allot  किया जा सकता है |

SIM CARD के rule पर customer का तो कोई घाटा नहीं है  लेकिन सिम कार्ड बेचने वाले और टेलिकॉम कंपनी को घाटा हो सकता है अगर ये बात पुलिस वेरिफिकेशन नहीं हुआ तो सेलर को और टेलिकॉम कम्पनी वाले को 10 लाख तक की पेनालिटी हो सकती है |

sim card कितने प्रकार के होते है |

आइये दोस्तों आपको बताते है की सिम कितने प्रकार के होते है|

1- Full sim – जिसका साइज 85mm *53mm होता है (यह सिम देखने में आपको एटीएम कार्ड जैसा लगता है )

2- Mini sim– जिसका साइज 25mm*15mm होता है।

3- Micro sim card- जिसका 5mm से 12mm होता है।

4-Nano sim card- साइज 12 .3mm x8mm होता है यह सिम का आकर मानो नाख़ून आकार जैसा होता है |

E SIM CARD क्या होता है ?

E सिम कार्ड डिजिटल सिम कार्ड होता है ,जो एक की फिजिकल सिम कार्ड की तरह फ़ोन पर काम किया जा सकता है इसे  वर्चुअल सिम कार्ड भी कहा जाता है  |इस सिम कार्ड का लाभ उठाने के लिए आप सभी को अपने सेल फ़ोन में डाउनलोड करना पड़ेगा इस सिम कार्ड को आप स्मार्टफोन या टैबलेट में भी इस्तेमाल कर सकते है जिससे  लोगो को या उपभोगता को कई लाभ होते है |

इस सिम की खास बात यह है की जब भी आपका फ़ोन चोरी होगा तो घभराने की जरूरत नहीं क्युकी चोरी करने वाले चोर जो होते थे वो सबसे पहले सिम तोड़ के फेक देते थे पर अब फ़ोन के अंदर सिम नहीं APP डाउनलोड करना पड़ेगा|

E SIM CARD की खास बात क्या है। 

मान लीजिये हम आप सभी का फ़ोन चोरी हो जायेगा तो E SIM के मदद से चाहे आपका फ़ोन OFF  हो या ON हो ,E -SIM को आप जब न्यू  PHONE लेते है तो आपका एक फाइल डौन्लोडिंग करना पड़ेगा  और आपका सिम है जो एक्टिव  हो जायेगा और सबसे खास बात यह है की जब ऑपरेटर चेंज करना हो आपको सिम चेंज करने की जरूरत नहीं सबसे अच्छी बात यह है की आप लोग डायरेक्टली software के through switch कर सकते है |

You May Also Like

हेल्थ

महिलाओं की बायीं आँख फड़कना :- हमारे जीवन में आए दिन कोई न कोई घटना घटती रहती है। इन्हीं में से एक है आंख...

ब्लॉग

Youtube shorts video upload करने का सबसे सही समय| Best time to upload you tube shorts अगर आप सोशल मीडिया पर सफल होना चाहते...

ब्लॉग

आस-पास कहाँ-कहाँ रेस्टोरेंट मौजूद हैं- कैसे पता करें   आस-पास कहां-कहां रेस्टोरेंट मौजूद हैं और कैसे आप उन्हें खोज सकते है, इस आर्टिकल को...

धर्म

Ujjain Mahakal Mandir: महाकाल के दर्शन करने जा रहे हैं तो पहले जान लीजिये ये बातें श्री महाकालेश्वर मंदिर मध्य प्रदेश के प्राचीन शहर...