Connect with us

Hi, what are you looking for?

SEO
what is SEO in digital marketing

Uncategorized

What Is SEO in Digital Marketing | पूरी जानकारी हिंदी में

दोस्तों यदि आप भी अपने ब्लॉग या आर्टिकल को गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक करवा कर ज्यादा से ज्यादा से ट्रैफिक लाना चाहते हैं तो आपके लिए What is SEO in Digital marketing in Hindi  को जानना बहुत ही जरूरी है। इस लेख में आप जानेंगें की SEO Kya Hota Hai in Hindi  और आप अपनी वेबसाइट का SEO करके कैसे गूगल के फर्स्ट पेज रैंक कर सकते हैं 

SEO क्या है और SEO कितने प्रकार का होता है 

SEO का Full form “Search Engine Optimization”है। SEO एक ऐसा प्रोसेस है जिसके उपयोग से आप अपनी वेबसाइट को गूगल के फर्स्ट पेज पर ला सकते हैं। SEO में देखा जाये तो बहुत से फैक्टर्स होते हैं जिनके अनुसार हम अपनी को optimize करते हैं जिससे गूगल को समझने और क्रॉलिंग और इंडेक्सिंग एवं रैंकिंग करने में मदद करता है और इन सब की वजह SERP में रैंकिंग में सुधार होता है|

जैसा की आप इसके नाम सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन से पता ही चल रहा होगा की इसका उपयोग सर्च इंजन के अनुसार किसी वेबसाइट को Optimize करते हैं और सर्च इंजन का काम ही है की किसी भी कंटेंट को समझना  और उसके अनुसार उसकी पोजीशन को निर्धारित करना |

Need Of SEO ।  वेबसाइट का SEO करना क्यों जरूरी है 

जब आप कोई वेबसाइट डेवेलोप करते हैं और पर काम करते हैं तब आपका मकशद भी यही होता है कि आपकी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा विजिटर आये और ज्यादा से ज्यादा से लोग आपकी वेबसाइट को विजिट करें। यदि आपकी साइट पर कोई विजिटर ही नहीं आया तो आपकी वेबसीरते बनाने का कोई मतलब नहीं है। अब यहीं से सो काम शुरू होता हैं की आप अपनी साइट का SEO करें ताकि आपकी साइट भी ट्रैफिक में आ सके।इसलिए हमें अपनी साइट का SEO करना बहुत जरूरी है |

जानें : डिजिटल मार्केटिंग क्या है। डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरूरी है ?

 एसईओ  के प्रकार  | (Type of SEO )

SEO मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं 

  1. On-Page SEO 
  2. Off-Page SEO
  3. Technical SEO 

एसईओ करने के फायदे।  Benefits of SEO in Digital Marketing

वैसे देखा जाये तो डिजिटल मार्केटिंग में सो करने बहुत से फायदे हैं हम विस्तार से जानेंगें की SEO करने के क्या लाभ हैं 

  • आप अपनी वेबसाइट का SEO करके १स्ट पेज पर रैंक करवा सकते हैं 
  • आर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ता है और ज्यादा से ज्यादा विजिटर आते हैं। 
  • साइट की अथॉरिटी बढ़ती है और गूगल के नजर में उसकी वैल्यू बढ़ जाती है 
  • ब्लॉग या आर्टकिले को रैंक करने मैं आसानी हो जाती है |

निष्कर्ष :

दोस्तों इस लेख में हमने डिजिटल मार्केटिंग के SEO के बारे में पूरी जानकारी दी।  हमें आशा हैं की यह पोस्ट आपको काफी पसंद आया  होगा। 

इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सम्बन्धियों के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो समझ पाएं की What is SEO in Hindi।

 

 

You May Also Like

हेल्थ

महिलाओं की बायीं आँख फड़कना :- हमारे जीवन में आए दिन कोई न कोई घटना घटती रहती है। इन्हीं में से एक है आंख...

ब्लॉग

Youtube shorts video upload करने का सबसे सही समय| Best time to upload you tube shorts अगर आप सोशल मीडिया पर सफल होना चाहते...

धर्म

Ujjain Mahakal Mandir: महाकाल के दर्शन करने जा रहे हैं तो पहले जान लीजिये ये बातें श्री महाकालेश्वर मंदिर मध्य प्रदेश के प्राचीन शहर...

ब्लॉग

आस-पास कहाँ-कहाँ रेस्टोरेंट मौजूद हैं- कैसे पता करें   आस-पास कहां-कहां रेस्टोरेंट मौजूद हैं और कैसे आप उन्हें खोज सकते है, इस आर्टिकल को...