सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी?
सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी अगर आप ये जानना चाहते है तो आप सही जगह पर आये है। यहाँ पर हम आपको बताएँगे कि किस तरह आप आसानी से पता कर सकते है कि आपके घर के पास कि किराना कि दुकान कब तक खुली रहेगी।
आपके आस-पास कि किराना कि दुकान कब तक खुली रहेगी इस बात का पता आप कई तरीके से कर सकते है। जैसे सीधे दूकानदार से पूछकर, गूगल से और गूगल मैप से। इन सभी से आप आसानी से पता कर सकते है कि सबसे पास की किराना दुकान कितनी देर तक खुली रहेगी।
गूगल से कैसे पता करें सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी ?
आप बहुत ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल से गूगल के जरिये ये पता कर सकते है कि सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी। इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले google ओपन कर लें
- अब सर्च बॉक्स में लिखें सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी
- अब आपके सामने दुकान का नाम और उसके खुले और बंद होने का समय सब आ जायेगा।
- इसके साथ ही आपको यहाँ पर दुकान के बारे में और जानकारी मिल जाएगी।
- सबसे पास की किराना दुकान कितनी देर तक खुली रहेगी गूगल मैप से पता करें
गूगल मैप से भी आप आसानी से पता कर सकते है कि आपके घर के पास कि किराना कि दुकान कितनी देर तक खुली रहेगी। इसके लिए भी आपको बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है।
- पहले अपने फ़ोन में google map ओपन कर लें।
- अब सर्च करें सबसे पास की किराने की दुकान कब तक खुली रहेगी
- इसके बाद आपको गूगल मैप बता देगा दुकान के खुले और बंद होने का समय क्या है।
- इसके साथ ही आप जहाँ पर है वहां से किराने की दुकान की दूरी कितनी है।
इन तरीको से आप अपने पास की किराना की दुकान की जानकारी ले सकते हैं।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने जाना कि किस तरह आप आसानी से पता कर सकते है कि सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी। हमने ये पता करने के दो तरीके आपको बताये है। अगर आपके मन में कोई और प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है।
यह भी पढ़े-
मेरे पास के किराये के मकान
पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द के कारण
