Prerna Up:- शिक्षा व्यवस्था को सुधरने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा mission prerna up .in की शुरुआत की गयी थी। ये मिशन सफल होता भी नजर आ रहा है।
शिक्षा एक ऐसा हथियार है जिससे सारी दुनिया पर विजय प्राप्त की जा सकती है। शिक्षा की शुरुआत बच्चे के जन्म से ही हो जाती। पहली शिक्षक बच्चे की माँ फिर उसके पिता और घर के अन्य सदस्य होते हैं। फिर बच्चा जब थोड़ा बड़ा हो जाता है फिर वो स्कूल जाना शुरू करता है। शुरुआती दौर में बेसिक शिक्षा प्रदान की जाती है। इसी बेसिक शिक्षा का स्तर सुधारने और अच्छा करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है और mission prerna की शुरुआत की है।
यदि बच्चे की शुरू की शिक्षा मजबूत होगी तो उच्च शिक्षा प्राप्त करने में उसे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी और उसका उज्ज्वल भविष्य निश्चित ही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक योजना की शुरुआत की जिसका नाम है “मिशन प्रेरणा” । इस योजना के माध्यम से बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा की इसका लाभ ले रहे विध्यार्थी बेहतर तरीके से अपनी शिक्षा का स्तर बढ़ा सकें। आज इस लेख के माध्यम से हम मिशन प्रेरणा से जुड़े मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डालेंगे-
- क्या है मिशन प्रेरणा
- मिशन प्रेरणा का क्या लक्ष्य है
- मार्च 2022 का लक्ष्य
- ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था
क्या है Prerna Up?
मिशन प्रेरणा उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) के बेसिक शिक्षा विभाग का एक प्रमुख कार्यक्रम है। जिसके अंतर्गत 1.6 लाख स्कूल कवर किए गए हैं। मिशन प्रेरणा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने का एक अनोखा प्रयास है और इसकी शुरुआत मूलभूत शिक्षण कौशल यानी की बेसिक शिक्षा में कुशलता प्राप्त करने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है।
मिशन प्रेरणा के अंतर्गत बच्चों में ना सिर्फ पढ़ने और बुनियादी गणित की गणना व प्रश्नों को हल करने की क्षमता ही नहीं बल्कि एक सामाजिक समझ और नैतिक मूल्यों के विकास पर भी बल दिया गया है साथ ही साथ विभिन्न प्रकार की कलाओं एवं विषयों को सिखाने पर भी जोर दिया गया है
prerna up.in के अंतर्गत प्रदेश के 75 जिलों में कार्य चल रहा है जिसके तहत 1.5 लाख से भी अधिक विद्यालय 3.5 लाख से अधिक शिक्षक और 1.2 करोड़ से भी अधिक विद्यार्थी इसका लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
मिशन प्रेरणा का लक्ष्य क्या है?
मिशन प्रेरणा का मुख्य लक्ष्य यही है कि जो बुनियादी शिक्षा है उसमें गुणवत्ता बड़े और बेसिक शिक्षा का स्तर सुधर सके मिशन प्रेरणा के अंतर्गत सरकार का लक्ष्य है कि सभी छात्रों के अध्ययन के परिणामों में सुधार आए तथा मार्च 2022 तक कक्षा 1 से 5 में मूलभूत शिक्षा प्राप्त करना सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य है
mission prerna (Prerna Up) एक तरह की ऑनलाइन निगरानी व्यवस्था है। जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों के शैक्षिक स्तर का नियमित आकलन किया जाता है एवं उसके लिए एक प्रेरणा तालिका बनाई जाती है।
इसमें ना सिर्फ शिक्षक और विद्यार्थी जुड़े होंगे बल्कि प्रशासनिक जवाबदेही भी शामिल रहती है। मिशन में संचालन हेतु जिलाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
Prerna Up 2022 का लक्ष्य
मिशन प्रेरणा के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी 75 जिलों को अपने बेसिक शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने एवं शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए मार्च 2022 तक का समय तय करके दिया है।
इसके तहत प्रत्येक जिले में जो शिक्षा अधिकारी हैं उन्हें प्रेरक ब्लॉक बनाने के लिए बोला गया है तथा अपने अपने ब्लॉक में चयन करके समस्त शिक्षक शिक्षामित्र व अनुदेशकों और सभी ए आर पी को प्रेरित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मार्च 2022 तक का यही लक्ष्य है कि Prerna UP के अंतर्गत चाहे फिर वह अध्यापक हो या फिर कोई अधिकारी सभी को एक लक्ष्य के साथ आगे बढ़ना है और जो लक्ष्य तय किया गया है उसके तहत शिक्षकों की प्रगति एवं छात्रों के विकास को सुनिश्चित करना है।
प्रेरणा पोर्टल लोगिन
प्रेरणा यूपी लॉगिन करेने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद अपना यूजर नाम, पासवर्ड और कैप्चा फइलल कर दें। इतना करने के बाद आप प्रेरणा पोर्टल लोगिन कर लेंगे।
Step 1 – आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
Step 2 – User Name, Passwordऔर कैप्चा डालें
Step 3 – Proceed पर क्लिक कर दें
Prerna up.in teacher login
1:- सर्वप्रथम आपको www.prernaup.in पर जाना होगा।
2:- Bank Data Upload मेनू पर क्लिक करना होगा।
3:-उसके बाद उसमे Teacher Login पर क्लिक करना होगा।
4:- अध्यापक लॉग इन करने के लिए Teacher Signup बाक्स में अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर
डाले, और इसके verify बटन पर क्लिक करना होगा।
5:- यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नही है तो आपको एक मैसेज आएगा इसके उपरांत आप
18001800666 पर संपर्क करे और अपना नंबर रिजस्टर कराये।
6:- अन्यथा, मोबाइल नबर भरने के उपरांत SEND OTP बटन पर क्लिक करना होगा।
7:- इसके बाद आपको डिस्प्ले पे एक मैसेज देखने को मिलेगा, उसपर ओके पर क्लिक करना होगा।
8:- Send OTP पर क्लिक करने के उपरांत आपके मोबाइल पर OTP प्राप्त होगा। ये ओटीपी भरे यदि आप
गलत OTP भरते है तो आप Login नही कर पाएंगे और आपको Invalid OTP मेसेज प्राप्त होगा
इसिलए ध्यानपूर्वक OTP भरे |
9:- अगले प्राप्त मैसेज पर ok बटन पर क्लिक करे।
10:- इसके उपरांत आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर यह पेज पेज देखने को मिलेगा।
यह पेज खुलने के उपरांत अध्यापक अपने विद्यालय के सभी छात्र /छात्रों के अिभभावक के बैंक की जानकारी
दे सकते है |
11:- दिए गये लिंक पर क्लिक करके अध्यापक अपने विद्यालय के अप्रैल से जून के सभी छात्र /छात्रों के
अभिभावक के बैंक की जानकारी देख सकते है |
Prerna up in student registration
1:- मिशन प्रेरणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2:- होमपेज पर Log in ऑप्शन पर क्लिक करें।
3:- उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दर्ज करें।
4:- अब छात्र विवरण संपादित करें विकल्प पर क्लिक करें।
5:- कक्षा, सत्र, स्कूल का प्रकार, जिले का नाम और स्कूल का नाम चुनें।
6:- अब छात्र अपनी प्रोफ़ाइल पर कुछ भी संपादित कर सकते हैं।
7:- एडिट करने के बाद Proceed to Update ऑप्शन पर क्लिक करें।
8:- और आखिरी में एडिटिंग को सेव करने के लिए एडिट सेव पर क्लिक करें।
Prerna up.in the bank data upload
1:- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2:- होमपेज पर अपलोड बैंक डेटा विकल्प पर क्लिक करें।
3:- लॉगिन के लिए यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करें।
4:- पोर्टल के डैशबोर्ड पर कुछ विकल्प हैं जैसे:-
5:- अप्रैल से जून तक केवल लाभ और धन भरें।
6:- जुलाई से अगस्त तक सिर्फ अनाज और पैसा ही भरें।
7:- सितंबर से फरवरी के लिए सिर्फ अन्न और अनाज और पैसा ही भरें।
8:- अपनी आवश्यकता के अनुसार विकल्प पर क्लिक करें।
9:- सत्र, जिले का नाम, स्कूलों का नाम और कक्षा दर्ज करें।
10 :- अब सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें।
11:- डेटा दर्ज करने के लिए एक्सेल फॉर्मेशन फाइल डाउनलोड करें और उसमें सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
12:- इसे एक्सेल शीट को अपलोड करें।
13:- और लास्ट में प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करें।
Prerna dbt लॉगिन
1:- सबसे पहले आप prerna up.in की ऑफिसियल साइट पर जाना होगा।
2:- वह पे आपको टीचर लॉगिन के ऑप्शन पे जाना होगा।
3:- टीचर लॉगिन पर क्लिक करने पर आपको DBT का ऑप्शन आएगा उसपे क्लिक करना है।
4:- उसपे क्लिक करने के बाद न्य पेज खुलेगा उसमे आपको बेनीफिसिअरि फण्ड ट्रांसफर के ऑप्शन पे क्लिक करना है।
5:- बेनीफिसिअरि फण्ड ट्रांसफर पर क्लिक करने के बाद नया पेज open होगा उसमे दूसरा नंबर वाले ऑप्शन पे क्लिक करना है Pending for teacher verification पर क्लिक करना है
6:- अब आप PRERNA DBT के मुख्य पेज पर आ गए है
Aadhar.prernaup.in login
1:- प्रेरणा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट यानी prernaup.in पर जाएं
2:- अब होमपेज पर पेज के ऊपर लॉग इन बटन पर क्लिक करें
3:- अब लॉग इन पेज पर अपना यूजरनेम और पासवर्ड भरें
4: – छात्र विवरण संपादित करें पर क्लिक करें, अब कक्षा / स्तर, सत्र, स्कूल का प्रकार, जिला, स्कूल और आधार कार्ड जैसे दस्तावेज़ का चयन करें
5:- अब उस विवरण को बदलें जिसे आप संपादित करना चाहते थे
6:- अब Proceed to Update बटन पर क्लिक करें और अब आपका एडिट सेव हो गया है
प्रेरणा यूपी की ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था
जैसा कि हम सब जानते हैं कोरोनावायरस के संक्रमण के दौरान पूरे देश भर में लॉकडाउन की स्थिति उत्पन्न हो गई थी जिसकी वजह से विद्यार्थियों की शिक्षा पर बहुत बड़ा असर पड़ा। देश प्रदेश के सभी विद्यालय चाहे वह प्राइवेट हो या फिर सरकारी या फिर छोटे-छोटे प्राइमरी स्कूल ही क्यों ना हो सभी बंद कर दिए गए थे। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई पर ज्यादा असर ना पड़े और उन्हें शैक्षिक सहायता मिलती रहे इसके लिए ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था शुरू की गई।
आज के समय में सभी के पास मोबाइल होता है और हर व्यक्ति इंटरनेट का इस्तेमाल करता है ऐसे में बेसिक शिक्षा विभाग के सभी स्कूलों में शिक्षक और अभिभावकों के व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए जिसमें शिक्षकों द्वारा सभी जरूरी शैक्षिक सामग्री भेजी जाती रही। इसी के साथ जितना संभव हो पाया। शिक्षकों ने ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी Classes ली। ये सब prerana up.in द्वारा ही संभव हो सका है।
इन बाधाओं का करना पड़ा सामना
इसमें कई तरह की बाधाएं उत्पन्न हुई क्योंकि शिक्षकों के लिए भी इस माध्यम से पढ़ाना एक नई चीज थी और बच्चों को भी इससे जुड़े रखना एक बहुत ही बड़ा चैलेंज था। शिक्षकों के प्रयास और बच्चों के अभिभावकों के सपोर्ट से बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस कोरोनावायरस लॉकडाउन के समय चलती रही और इससे बच्चों का शैक्षिक कार्य चलता रहा।
सभी प्रकार की बाधाओं को पार करते हुए प्रदेश के विभिन्न शिक्षकों ने तो ऑनलाइन पढ़ाने में रिकॉर्ड ही बना डाले और सरकार ने उन्हें सम्मानित भी किया। बच्चों ने भी Online शिक्षण व्यवस्था के जरिए ही पढ़ कर अपने एग्जाम दिए और उनमें अच्छे अंक प्राप्त भी किए। यह सभी कार्य बेसिक शिक्षा विभाग के मिशन प्रेरणा कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित किया गया जिससे असल रूप में प्रेरणा ली जानी चाहिए। कोविड-19 के दौरान mission prerana up ने अपने नाम के अनुरूप कार्य किया और समाज में और प्रदेश में एक प्रेरणा स्रोत बना।
आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र Online Apply कैसे करें?
निष्कर्ष– आज इस लेख के माध्यम से हमने जाना की मिशन प्रेरणा (Prerna Up) क्या है एवं इसका क्या लक्ष्य है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाया गया यह एक अच्छा कदम है क्योकि इससे बच्चो की शिक्षा का स्तर सुधरेगा । इसके अतिरिक्त इस लेख में हमने मार्च 2022 के लक्ष्य के बारे में भी जाना है। Covid Lockdown के दौरान जो शिक्षण कार्य चला उसके बारे में भी हमने जाना और कैसे शिक्षको और विध्यार्थियों ने इसमे सहयोग कर अपनी शिक्षा को सुचारु रूप से चलाया । हमे उम्मीद है की यह लेख आपको पसंद आया होगा।
Writer Name:- Kriti Varshney
