निशा लांबा ने अंजलि चौहान पर लगाया चोरी का आरोप
स्पर्श ब्यूटी केयर एंड हेयर ट्रीटमेंट की ओनर निशा लांबा ने अंजलि चौहान पर चोरी करने का आरोप लगाया है। निशा लांबा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से अंजलि चौहानपर गंभीर आरोप लगाए है। क्या है पूरा मामला और अंजलि चौहानका इन आरोपों को लेकर क्या कहना है इसके बारे में हम विस्तार से जानेंगे। पर आइये इससे पहले जान लेते हैं कि निशा लांबा कौन है? और अंजलि चौहान से इनका क्या कनेक्शन है?
कौन है निशा लांबा?
मेकअप एक्सपर्ट और इंस्टाग्राम इंफ्लूयेन्सर निशा लांबा दिल्ली की निवासी हैं। उनका सैलून स्पर्श ब्यूटी एंड हेयर केयर ट्रीटमेंट बाय निशा लांबा दिल्ली का सबसे प्रसिद्ध सैलून है।इंस्टाग्राम और यू ट्यूब पे पर इनके मेकअप और हेयर एक्सटेंशन के कई सारे वीडियो मौजूद हैं। इनके ब्यूटी सेंटर पर कई सेलिब्रिटीज आते हैं। हाल ही में राखी सावंत भी इनके सैलून में आई थी। इंस्टाग्राम पर इन्हें इंफ्लूयंसर द्वारा अपनी सर्विसेज और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का प्रमोशन करवाते देखा जा सकता है।
कैसे हुआ अंजलि चौहान से निशा लांबा का कनेक्शन?
अंजलि चौहान एक डांसर, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एक्ट्रेस है। उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर महाराजगंज की अंजलि ने अपने करियर की शुरुआत टिक-टॅाक वीडियोज से की थी। 2020 में टिक-टॉक के बैन होने के बाद अंजलि ने अपना यू-ट्यूब चैनल शुरु किया था जहां वे अपनी दैनिक जीवनशैली को शेयर करती हैं। वर्तमान समय में इनके इंस्टाग्राम और यू ट्यूब पर एक मिलियन से भी ज्यादा फाॅलोवर्स हैं। उन्होंने अभी तक दस से भी ज्यादा हिंदी गानों में काम किया है।
अंजलि ने निशा लांबा के साथ भी वीडियोज बनाए हैं। चूंकि निशा लांबा एक बहुत ही प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट और हेयर एक्सपर्ट हैं तो अंजलि चौहानने भी निशा लांबा के सैलून में उनकी सर्विसेज लेने के लिए उनसे संपर्क किया था।
कहां से शुरु हुआ विवाद?
खबरों के अनुसार अंजलि ने निशा लांबा के सैलून से हेयर एक्सटेंशन की सर्विसेज ली थी। कुछ दिन बाद अंजलि ने निशा लांबा के सैलून में संपर्क किया और उनके प्रोडक्ट्स जिसमे फेसवाश, नाइटक्रीम शामिल है मंगवाए जिसके उन्होंने पैसे नहीं दिये और कहा कि वे अपने इंस्टाग्राम वीडियोज और स्टोरीज के जरिये इसका प्रमोशन करेंगी। लेकिन प्रोडक्ट्स मिलने के बाद भी न तो अंजलि ने इनका प्रमोशन किया और न ही निशा लांबा को इन प्रोडक्ट्स के पैसे दिये। 25 दिन बीत जाने के बाद जब अंजलि चौहान ने प्रोडक्ट्स को वापस नहीं किया तो निशा लांबा के स्टाफ ने अंजलि को फोन किया और प्रोडक्ट्स को वापस करने को कहा जिस पर अंजलि चौहान ने स्टोरीज और वीडियोज बनाने के 5000 रुपये मांगे। पैसे न देने पर निशा लांबा ने अंजलि चौहान पर प्रोडक्ट्स के चोरी का आरोप लगा डाला।
अंजलि चौहान ने निशा लांबा के इन आरोपों का क्या जवाब दिया?
अंजनि चौहान का कहना है कि उन्होंने प्रोडक्ट्स प्रोमोशन के लिए मंगवाए थे लेकिन निशा लांबा ने उनकी इंस्टा आईडी खरीदने की बात कही। साथ ही साथ एक महीने में उनके प्रोडक्ट्स के प्रोमोशन के 15 वीडियोज और डेली एक स्टोरी डालने की शर्त रखी जिस पर अंजलि ने मना कर दिया।
अंजलि ने अपने यू ट्यूब चैनल के माध्यम से यह भी बताया है कि निशा लांबा ने उनके साथ कोलैबरेशन की बात भी करी जब अंजलि उनकी इस बात से सहमत नहीं हुई तो निशा ने उनको धमकी दी कि वह उनके खिलाफ वीडियो बनाएंगी। अंजलि कहती हैं कि उन्होंने उनके प्रोडक्ट्स को न ही खोला है और न ही इस्तेमाल किया है। निशा ने अंजलि गवांर और देहाती भी कहा इसलिये अंजलि ऐसे लोगों के साथ काम नहीं करना चाहती जो उनकी इज्जत न करें। उनके ऊपर लगाए आरोप झूठे हैं। निशा केवल उन्हें बदनाम करना चाहती हैं।
यह भी पढ़ें-
GST क्या है, जानिये इसके फायदे और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
