Connect with us

Hi, what are you looking for?

HPSC-HCS-Recruitment-2023
Image Source - Google

ब्लॉग

HPSC Recruitment 2023: HCS, DSP, ETO के पदों पर निकली भर्ती

हरियाणा लोक सेवा आयोग ने एचसीएस और संबद्ध सेवाएं और अन्य सेवाओं पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। HPSC, HCS परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए है जो हरियाणा सिविल सेवा के लिए पात्र हैं।  पुलिस उपाधीक्षक (DSP), आबकारी एवं कराधान अधिकारी (ETO), जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक (DFSC) ‘A’ श्रेणी के तहसीलदार के लिए सेवा करना चाहते हैं।

सहायक निबंधक सहकारी समितियां (ARCS), सहायक आबकारी एवं कराधान अधिकारी (AETO), खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (BDPO), यातायात प्रबंधक (TM), जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी (DFSO), सहायक रोजगार अधिकारी (AEO) और ‘A’ राज्य में वर्ग नायब तहसीलदार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। HPSC HCS आवेदन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट यानी hpsc.gov.in पर आमंत्रित किए जाएंगे। एचपीएससी एचसीएस 2023 एप्लीकेशन विंडो 16 फरवरी 2023 को खोली जाएगी। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 12 मार्च 2023 तक या उससे पहले अपना पंजीकरण करा सकते हैं। HPSC Recruitment 2023 की समस्त जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़ें। 

HSPC vacancy details

Post Name Number of Vacancies
HCS (Ex. Br.) 10
DSP 6
ETO 4
DFSC 2
A Class Tehsildar 4
ARCS 2
AETO 13
BDPO 8
AEO 6
DFSO 2
TM 3
‘A’ Class Naib Tehsildar 32

 

HSPC में आवेदन करने की प्रक्रिया

  • आवेदक सबसे पहले एचपीएससी एचसीएस अधिसूचना की पीडीएफ डाउनलोड कर लें। 
  • आवेदन करने से पहले पात्रता की जांच कर लें।
  • आवेदन करने के लिए आपको एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाना होगा। 
  • इसके बाद आपको आवेदन फॅार्म भरना है। 
  • आवेदन फॅार्म के साथ दस्तावेज अपलोड करें। 
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • भविष्य के लिए एचपीएससी एचसीएस फाॅर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

HPSC HCS 2023 चयन प्रक्रिया

हरियाणा एचपीएससी एचसीएस रिक्ति 2023 के लिए चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:

  • प्रारंभिक लिखित परीक्षा (200 अंक)
  • मुख्य लिखित परीक्षा (600 अंक)
  • व्यक्तित्व परीक्षण / साक्षात्कार (75 अंक)
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

HPSC HCS 2023 पात्रता मानदंड        

शैक्षणिक योग्यता:

उम्मीदवारों के पास कला/विज्ञान/वाणिज्य में स्नातक की डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा:

न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष

अधिकतम आयु सीमा – 27 वर्ष                                                   

हरियाणा लोक सेवा आयोग भर्ती 2023 परीक्षा पैटर्न

एचपीएससी परीक्षा का नवीन पैटर्न 9 फरवरी 2023 को प्रकाशित आधिकारिक अधिसूचना में दिया गया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना को डाउनलोड कर सकते हैं। 

HPSC प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न

  • एचसीएस प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम केवल सामान्य अध्ययन के पेपर में प्र्राप्त अंकों के आधार पर घोषित किया जाएगाा। 
  • आपको यह भी बता दें कि CSAT का पेपर केवल क्वालिफाइंग होगा।
  • निगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25
  • परीक्षा का तरीका: ऑफलाइन (वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न)

 

विषय प्रश्न अंक
सामान्य अध्ययन 100 100
सिविल सेवा एप्टीट्यूड टेस्ट (CSAT) 100 100

नोट: प्रत्येक पेपर दो घंटे की अवधि का होगा

HPSC मुख्य परीक्षा पैटर्न 2023

प्रारंभिक परीक्षा को पास करने वालों को मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए बुलाया जाएगा।

विषय  अंक
अंग्रेजी (अंग्रेजी निबंध सहित) 100
हिंदी (हिंदी निबंध सहित)  100
सामान्य अध्ययन  200
एक वैकल्पिक विषय  200

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

1- हरियाणा एचसीएस भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर- एचपीएससी एचसीएस परीक्षा 2023 के लिए वेबसाइट hpsc.gov.in से ऑनलाइन आवेदन करें।

2- एचपीएससी एचसीएस 2023 अधिसूचना कब जारी की जाएगी?

उत्तर- एचपीएससी एचसीएस 2023 अधिसूचना 9 फरवरी, 2023 को जारी की गई है।

1 Comment

1 Comment

  1. Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

हेल्थ

महिलाओं की बायीं आँख फड़कना :- हमारे जीवन में आए दिन कोई न कोई घटना घटती रहती है। इन्हीं में से एक है आंख...

ब्लॉग

Youtube shorts video upload करने का सबसे सही समय| Best time to upload you tube shorts अगर आप सोशल मीडिया पर सफल होना चाहते...

ब्लॉग

आस-पास कहाँ-कहाँ रेस्टोरेंट मौजूद हैं- कैसे पता करें   आस-पास कहां-कहां रेस्टोरेंट मौजूद हैं और कैसे आप उन्हें खोज सकते है, इस आर्टिकल को...

धर्म

Ujjain Mahakal Mandir: महाकाल के दर्शन करने जा रहे हैं तो पहले जान लीजिये ये बातें श्री महाकालेश्वर मंदिर मध्य प्रदेश के प्राचीन शहर...