E Shram Card Balance Check: भारत के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) द्वारा श्रम पोर्टल तैयार किया गया है. इसकी सहायता से देशभर के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों व कामगारों को लाभ प्रदान किया जा रहा है.
सरकार की इस योजना के अंतर्गत अब तक 44 करोड़ श्रमिक जोड़े जा चुके हैं पंजीकृत किये गए इन श्रमिकों के बैंक अकाउंट में सीधा पैसा सरकार की तरफ से भेजा जाता है. ये प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो चुकी है. कई लोगों के बैंक अकाउंट में पैसा पहुंच भी चूका है. अगर आपने इसके लिए पंजीकरण किया है तो आप का पैसा भी आ गया होगा.
अगर अभी तक आपका पैसा नहीं आया है तो हम आपको बताते है कि आप कैसे चेक कर सकते है अपना E Shram Card Balance .
श्रमिक कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें?
• सबसे पहले E Shram की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाएं।
• अब होम पेज पर सिटीजन असेसमेंट विकल्प पर जाएँ.
• इसके बाद पेमेंट स्टेटस (Payment Status) 2023 के विकल्प पर जाएँ।
• श्रम कार्ड पेमेंट (Shram Card Payment) जांचने के लिए अपनी श्रम आईडी एवं आधार नंबर दर्ज करें।
• इसके बाद Submit कर दें, अब बैलेंस की स्थिति आपके सामने आ जाएगी.
इस तरह आप आसानी से अपने E Shram Card Balance Check कर सकते है. अगर पैसा सरकार कि तरफ से जारी किया जा चूका है और आपको नहीं मिला है तो आप (011) 23389928 पर कॉल करके पता लगा सकते है. धन्यवाद
LPG Gas Cylinder New Rate 2023 : महानगरों में बढे गैस सिलेंडर के दाम, क्या अब आपके शहर की बारी
UP Electricity Rate Increase : यूपी वालों को लगेगा बिजली का झटका, बढ़ने जा रहे बिजली के रेट
