Connect with us

Hi, what are you looking for?

RCB Ka Malik Kaun Hai 2023
RCB Ka Malik Kaun Hai 2023

खेल

RCB Ka Malik Kaun Hai 2023 , जाने बैंगलोर टीम के बारे में पूरी जानकारी

जैसे आप सभी को मालूम होगा की हर एक टीम का एक मालिक होता है तो बहुत से लोगो को नहीं मालूम होगा की RCB टीम का मालिक 2023 कौन हैं और क्या नाम है अगर आप जानना चाहते है कि RCB Team 2023 का मालिक का नाम क्या है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े हम इस आर्टिकल के माध्यम से RCB टीम के बारे में वह सभी जानकरी देने की कोशिस करेंगे की जो एक क्रिकेट प्रेमी को मालूम होना बहूत ही जरुरी है।

आज के इस समय में सभी क्रिकेट फैन IPL से जुडी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है जैसा कि आप जानते ही हैं कि अपने देश में आईपीएल बहुत लोकप्रिय है। हम सभी हर साल IPL का इंतजार करते हैं।

आज इस आर्टिकल में हम आईपीएल की टीम RCB के बारे में जानकारी देने जा रहे है। जैसे की RCB टीम का मालिक कौन है , कप्तान कौन है , RCB टीम की नेटवर्थ कितनी है। RCB में कौन से प्लेयर्स खेल रहे है। अगर आप क्रिकेट के फैन है तो आप को क्रिकेट से जुडी हर छोटी बड़ी सारी जानकारी यहाँ मिलेगी।

यूनाइटेड स्पिरिट्स कंपनी के मालिक कौन है

RCB की टीम की ओनरशिप United Spirit कंपनी के पास है, जिसने साल 2008 में IPL में टीम खरीदी थी। United Spirit Limited , का ऑफिस बैंगलोर में है, यह कंपनी Royal Challengers Bangalore टीम की मालिक है। यह कपनी दुनिया में शराब बेचने के मामले में दूसरे नंबर पर है। विजय माल्या भी IPL की टीम RCB के मालिक रह चुके है। अभी इस समय हिना नगराजन (Hina Nagarajan ) United Spirit कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर MD और CEO भी है। इस समय कंपनी के राइट्स उनके पास है।

RCB के अब तक कितने मालिक रह चुके है

साल 2008 में जब IPL कि शुरुवात हुई थी तब किंगफ़िशर कंपनी के मालिक विजय माल्या ने IPL में RCB कि टीम को ख़रीदा था। लेकिन अब United Spirit कंपनी के पास RCB का मालिकाना हक़ है। United Spirit कंपनी दुनिया कि दूसरी सबसे बड़ी शराब कंपनी है।

IPL की हर टीम का कोई न कोई मालिक होता है या फिर कई लोग मिल कर भी टीम खरीद लेते है। RCB Ka Malik Kaun Hai 2023 United Spirit कंपनी है। United Spirit कंपनी शराब बनाने वाली एक कंपनी है जो दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है जो शराब बनाने के मामले में है। यह भारत की सबसे बड़ी कंपनी है जो शराब बेचने में है। 2019 में हुए एक सर्वे के मुताबिक RCB ब्रांड की कीमत 700 करोड़ रुपये है।

अभी RCB Team ka Malik 2023 कौन है

United Spirit कंपनी जो British Bevarage का substitude ब्रांड है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, जिसे आरसीबी के नाम से भी जाना जाता है, IPL की बेंगलुरु स्थित क्रिकेट फ्रेंचाइजी है। टीम का स्वामित्व diageo समूह की कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के पास है।

RCB टीम कि कब शुरुवात हुई थी

जब BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग IPL कि शुरुवात करने को कहा था तब से साल 2008 से RCB बैंगलोर कि टीम IPL में है। तब भारत के बड़े कारोबारी और किंगफ़िशर कंपनी के मालिक विजय माल्या ने बड़ी बोली लगाकर BCCI के ऑक्शन से ख़रीदा था। तब यह IPL कि दूसरी सबसे महँगी टीम है। RCB अब भी IPL कि दूसरी सबसे महँगी टीम है।

आरसीबी की ब्रांडिंग और मार्केटिंग

वर्त्तमान में 2023 में RCB कि मार्केटिंग का सबसे बड़ा ब्रांड Qatar Airways है। सोशल मीडिया में RCB कि टीम सबसे बड़ी फैन फोलोवर वाली टीम है। इंस्टाग्राम में सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स RCB कि टीम के ही है। RCB कि टीम के स्टार प्लेयर जैसे विराट कोहली , फाफ डु प्लेसिस,  पूर्व प्लेयर एबी डिविलियर्स ही उनके सबसे बड़े ब्रांड है। इन स्टार प्लेयर्स के फोलोवर ही अन्य IPL टीमों पर भारी पड़ते है।

RCB team के प्लेयर्स लिस्ट

RCB कि टीम में कई सारे स्टार प्लेयर्स है उनमे से कुछ खिलाड़ियों के नाम हम बता रहे है। फाफ डु प्लेसिस (Captain) ,विराट कोहली (Sub Captain ) ,मुहम्मद सिराज ,दिनेश कार्तिक ,हर्षल पटेल ,शाहबाज़ अहमद ,फिन एलन ,रेस टोप्ले , वायने पर्नेल ,डेविड विलेय , माइकल ब्रेसवेल , केदार जाधव , जोश हज़लवुड ,वानिन्दु हसरंगा, महिपाल लोमरोर , रजत पाटीदार व अन्य खिलाडी भी शामिल है।

RCB टीम के कोच कौन है –

अभी तक RCB टीम के हेड कोच संजय बांगर थे लेकिन IPL 2024 के लिए RCB ने अपने हेड कोच को बदल दिया है। 4 अगस्त को एंडी फ्लावर को RCB का हेड कोच बनाया गया है। अब अगले सीजन से Andy Flower RCB टीम कि कोचिंग कि जिम्म्मेदारी संभालेंगे। RCB टीम ने अब Andi Flower को अपनी टीम का हेड कोच बनाया है।

निष्कर्ष

आज हमने आप को इस आर्टिकल से RCB टीम से जुडी सारी इनफार्मेशन देने की कोशिस की है। जैसे की  RCB Ka Malik Kaun Hai 2023 है इसके पहले मालिक कौन था। टीम में कौन कौन से प्लेयर है टीम का कोच कौन है। इस लेख के माध्यम से हमने आपको काफी RCB Team से जुडी जानकारिया दी है।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

हेल्थ

महिलाओं की बायीं आँख फड़कना :- हमारे जीवन में आए दिन कोई न कोई घटना घटती रहती है। इन्हीं में से एक है आंख...

ब्लॉग

Youtube shorts video upload करने का सबसे सही समय| Best time to upload you tube shorts अगर आप सोशल मीडिया पर सफल होना चाहते...

ब्लॉग

आस-पास कहाँ-कहाँ रेस्टोरेंट मौजूद हैं- कैसे पता करें   आस-पास कहां-कहां रेस्टोरेंट मौजूद हैं और कैसे आप उन्हें खोज सकते है, इस आर्टिकल को...

हेल्थ

पेट के निचले हिस्से में दर्द के कारण क्या है?   महिला हो या पुरुष पेट में दर्द  होना एक सामान्य सी बात है...